नौकरियां SSC ने जारी की CGL और CHSL परीक्षा की तिथि, जाने कब होंगी परीक्षाएं

Home नौकरियां SSC ने जारी की CGL और CHSL परीक्षा की तिथि, जाने कब होंगी परीक्षाएं नई दिल्ली । SSC की तैयारी कर रहे हैं युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है.आप सभी जानते हैं कि एसएससी द्वारा समय-समय पर परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. एसएससी के द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार सभी परीक्षाओं का विवरण होता है. By Pawan Jangra | Fri, 11 Mar 2022 ssc.PNGhttps://cdn.adgebra.in/images/1005_4356_18073/6_300x250.jpgA Guy From India Has Become Rich Using This Method Sponsored by Trading Platform Newz Fast, New Delhi आप सभी जानते हैं कि एसएससी द्वारा CGL तथा CHSL अन्य बहुत सी परीक्षाएं करवाई जाती हैं. जो कई चरणों में आयोजित होती है. जैसे प्रथम चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है दूसरे चरण में वर्णनात्मक ( Descriptive) परीक्षा होती है. तथा इन दो चरणों को पार करने वाले आवेदकों के लिए तीसरे चरण की परीक्षा आयोजित होती है. इसी के चलते एसएससी द्वारा विभिन्न परीक्षाओं की तिथि घोषित की गई है. एसएससी की परीक्षा का इंतजार कर रहे आवेदकों के लिए यह एक अच्छी खबर साबित होने वाली है. एसएससी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार SSC CGL और SSC CHSL की Tier -1 की परीक्षाएं अप्रैल,मई और जून माह 2022 में आयोजित की जाएंगी. आप इस खबर के जरिए इन परीक्षाओं की तिथि को देख सकते हैं. SSC CHSL (Combined Higher Secondary Level ( 10+2) Examination 2021 CHSL Tier-1 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 24 मई 2022 से 10 जून 2022 के बीच आयोजित होंगी. SSC CGL ( Common Graduate Level) Examination 2021 CGL Tier -1 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 11 अप्रैल 2022 से 21 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की जाएगी. विभाग द्वारा परीक्षा का यह शेड्यूल सरकार की तरफ से कोरोना के लिए जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार तैयार किया गया है. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर देख सकते हैं. footer About Us Our website works to bring the nearby news to the people. We provide correct information to the people. For More Information contact on srg639253@gmail.com Connect with Email : Email : srg639253@gmail.com Copyright © 2021 Newz fast

Post a Comment

0 Comments