इस सरकारी स्कीम के तहत आपकी बेटी को मिलेंगे 1500000 रुपए जानिए कैसे उठा फायदा

हर कोई अपने बच्चे के भविष्य को संवारने का सपना देखता है अगर आप भी अपनी बेटी के भविष्य को सिक्योर बनाने का प्लान बना रहे तो पंजाब नेशनल बैंक आपको खास सुविधा दे रहा है पीएम ने ट्वीट करके इस सुविधा के बारे में जानकारी दी है बता दें बैंक के इस ऑफर में आप आसानी से अपनी बेटी के लिए 1500000 रुपए बचा सकते हैं पीएनबी में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खुलवा कर आप अपनी बेटी को लखपति बना सकते हैं कितना करना होता है डिपॉजिट इसमें मिनिमम डिपॉजिट ₹250 करना होता है इसके अलावा अधिकतम आप लाख रुपए तक डिपॉजिट कर सकते हैं इस खाते को खुलवाने से आपको बेटी की पढ़ाई और आगे होने वाले खर्च से काफी राहत मिल जाती है कितनी मिल रहा ब्याज सुकन्या समृद्धि योजना पर इस समय सालाना ब्याज दर 7.30 ती है बता दें कि सरकार द्वारा की ओर से हर 3 महीनों में इन ब्याज दरों में की वाइफ किया जाता है इसमें कई स्मॉल सेविंग स्कीम शामिल है इसके अलावा इस योजना में ग्राहकों को टैक्स छूट का भी फायदा मिलता है चोर होता है यह खाता खाता खुलवाने की डेट से 21 साल बाद या बेटी के 18 साल होने पर शादी के समय सुकन्या खाता है मिलेंगे 1500000 रुपए अगर आप इस स्कीम में हर महीने ₹3000 तक का निवेश करते हैं यानी सालाना ₹36000 लगाने पर 14 साल बाद शादी की सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से आपको 911574 मिलेंगे 21 साल में ड्यूटी पर यह रकम करीबन 1522221 होगी आगे की जानकारी के लिए हमें फॉलो करें

Post a Comment

0 Comments