Aging habits : जल्दी हो जाएंगे बूढ़े अगर हैं ये 5 गंदी आदतें, ये लक्षण दिखें तो आज से ही सुधार लें

m Pigmentation: मुंह के आसपास पड़ने वाले काले धब्बों को हटाते हैं ये घरेलू उपाय, पिग्मेंटेशन हो जाएगी दूर 2 '3 Idiots' के भोले भाले 'चतुर' अब दिखते हैं बिल्कुल अलग, वायरल हुई PHOTOS तो फैन्स बोले- हे चमत्कारी पुरुष! 3 टीना अंबानी ने बेटे अनमोल और कृषा की शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की, बच्चन फैमिली भी आई नजर 4 एक ही रंग की साड़ी में घूंघट करके बैठी थीं कई महिलाएं, छोटे बच्चे ने दिखाई चालाकी, ऐसे ढूंढ ली अपनी मां - देखें Viral Video 5 'मुन्नाभाई MBBS' के दुबले पतले स्वामी का बदल गया है पूरा लुक, दाढ़ी में नई PHOTOS देख फैन्स बोले- हाय तौबा! 6 Weight Loss: वजन कम करने में इस पानी का नहीं है कोई मुकाबला, दो घूंट पीने से कुछ ही दिन में हो जाएगी पतली कमर! 7 धनाश्री वर्मा ने शक्ति मोहन के साथ अंग्रेजी गाने पर किया डांस, फैन्स बोले- Shakti भारी पड़ गई...देखें Video 8 Ringworm Itching : दाद, खाज, खुजली की समस्या से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, तुरंत मिलेगा आराम 9 'मुन्नाभाई' में चिड़-चिड़ करने वाले 'डॉ. रुस्तम' का अब हो गया है ऐसा हाल, लेटेस्ट Photos देख Shock में गए फैन्स और भी होम लाइफस्टाइल Aging habits : जल्दी हो जाएंगे बूढ़े अगर हैं ये 5 गंदी आदतें, ये लक्षण दिखें तो आज से ही सुधार लें ADVERTISEMENT लाइफस्टाइल Edited by अनु चौहान How to avoid old age : कुछ आदतें ऐसी भी होती हैं जो हमें फिट बनाने की बजाय एजिंग प्रोसेस (aging process) को और तेज कर देती हैं, साथ ही हमारे स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव डालती हैं. ऐसी आदतों के साथ लोग समय से पहले ही बूढ़े दिखने लगते हैं. Updated : March 13, 2022 09:50 IST Tips to stay alive : इन आदतों को आज ही बदल दें, बुढ़ापा दूर भाग जाएगा. बस चेंज करनी होंगी ये चीजें. Aging habits : हम-आप, हर कोई चाहता है कि वो यंग और फिट दिखें, उस पर बढ़ती उम्र का असर नजर न आए. इसके लिए लोग योग और सही डाइट का सहारा लेते हैं और इसे अपनी आदतों का हिस्सा बनाते हैं. वहीं कुछ आदतें ऐसी भी होती हैं जो हमें फिट बनाने की बजाय एजिंग प्रोसेस (aging process) को और तेज कर देती हैं, साथ ही हमारे स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव डालती हैं. ऐसी आदतों के साथ लोग समय से पहले ही बूढ़े दिखने लगते हैं. आप भी इन आदतों के शिकार हैं जो इसे जल्द छोड़ दें या सुधार करें. आइए जानते हैं कि आखिर वो कौन सी आदतें हैं जो आपको समय से पहले ही बूढ़ा बना देती हैं. इन आदतों से जल्दी बूढ़े हो जाएंगे आप | bad habits that make you old फिजिकल एक्टिविटीज की कमी फिजिकल एक्टिविटीज को नजरअंदाज करने से इंसान का शरीर बीमारियों से घिर सकता है ऐसे में एजिंग प्रोसेस अपने आप ही तेज हो जाती है. लगातार बैठे रहने और फिजिकल एक्टिविटी न करने से शरीर मोटापे का भी शिकार हो जाता है, जो बढ़ती उम्र के साथ और परेशान करता है. स्ट्रेस स्ट्रेस लेने से यानी किसी भी बात को लेकर ज्यादा चिंता करने से लोग जल्दी बूढ़े लगने लगते हैं. ज्यादा स्ट्रेस लेने वाला व्यक्ति दिमागी या शारीरिक बीमारी का भी शिकार आसानी से हो सकता है. स्ट्रेट को एक साइलेंट किलर माना जाता है जो बहुत ही खतरनाक साबित होता है. आप यंग बने रखना चाहते हैं तो स्ट्रेस से दूर रहें. नींद पूरी न होना नींद न होना या पर्याप्त नींद न ले पाना भी एक समस्या है इसका स्ट्रेस से भी नाता है. जब हम पर्याप्त नींद लेते हैं तो जवां और तनाव मुक्त रहने में मदद मिलती है, इससे एजिंग प्रोसेस भी स्लो होती है.लगातार नींद न पूरा होना हमारे स्वास्थ्य पर तो असर डालता ही है हमें जल्द बूढ़ा दिखाने लगता है. युवाओं में भी तेजी से ये परेशानी बढ़ रही है.

Post a Comment

0 Comments