आप को Network Marketing का बादशाह बना देगा success tips

Success Network Marketing Formula जो आप को Network Marketing का बादशाह बना देगा Success Network Marketing Formula : ऐसा क्या होता है कि कुछ लोग नेटवर्क मार्केटिंग में बहुत ही तेजी से सफलता हासिल कर लेते हैं बल्कि कुछ लोग नाकामयाब भी हो जाते हैं या उतने सफल नहीं हो पाते हैं जितना होना चाहते हैं। आज की इस लेख में 3 step formula के बारे में जानेंगे, इस फार्मूले को अपनाकर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में बहुत ही तेजी से कामयाबी हासिल कर सकते हैं। Success Network Marketing Formula Success Network Marketing Formula 1 Attitude यानी कि आपकी नजरिया महत्वपूर्ण बिन्दू [छुपायें] 1 Attitude यानी कि आपकी नजरिया 2 Skill कौशल communication skill Selling skill Team Building Leadership Skill 3 Knowledge नजर पर एक बहुत ही अच्छा कोटेशन है ” अगर किसी व्यक्ति का नजर खराब हो जाए तो उसका इलाज तो डॉक्टर कर सकता है लेकिन अगर किसी का नजरिया खराब हो जाए तो उसका इलाज कोई नहीं कर सकता है।” तो सबसे पहला सवाल यह है कि आप किस एटीट्यूड के साथ लोगों को अप्रोच करते हैं और किस एटीट्यूट के साथ इस बिजनेस को कर रहे है। बहुत लोग ऐसे होते हैं जो नेगेटिव एटीट्यूड के साथ ही इस बिजनेस को करते हैं और यह सोचते हैं कि यह सामने वाला व्यक्ति अगर इस बिजनेस में जुड़ जाएगा तो मेरा प्रमोशन हो जाएगा और मेरा चेक बड़ा आने लगेगा और बहुत लोग यह सोच कर इस बिजनेस को ज्वाइन करते हैं कि अगर टीम बन जाएगा तो ठीक है और अगर नहीं बना तो हमारा जॉब तो है ही । जबकि एक सकारात्मक नजरिया वाला व्यक्ति यह सोचता है कि अगर यह सामने वाला व्यक्ति जुड़ जाएगा तो इसकी गरीबी दूर हो जाएगी, सकारात्मक नजरिया वाले लोग इस बिजनेस को पूरी लगन और मेहनत के साथ करते हैं। क्योंकि नकारात्मक नजरिया के साथ आप कभी भी अच्छा परिणाम प्राप्त नहीं कर सकते है और जो व्यक्ति इस बिजनेस में सकारात्मक नजरिया के साथ पूरी मेहनत और लगन के साथ इस बिजनेस को करता है वह व्यक्ति इस बिजनेस में बहुत बड़ी सफलता हासिल करता है। 2 Skill कौशल सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग में ही नहीं बल्कि दुनिया के किसी भी प्रोफेशन में कामयाब होने के लिए उस प्रोफेशन से रिलेटेड स्किल आपके पास होना चाहिए तभी आप उस प्रोफेशन में कामयाब हो सकते हैं, सबसे अच्छी बात तो यह है कि दुनिया में किसी भी स्किल को सीखा जा सकता है। नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग जैसी कंपनी में कामयाब होने के लिए आपको अपने अंदर कुछ स्किल डेवलप करना होगा। Advertisement communication skill लोगों से बातचीत करने की कौशल क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आपको अपनी टीम बढ़ाने के लिए लोगों को अप्रोच करना होगा और लोगों को अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन में लाने के लिए उनको इनवाइट करना पड़ेगा, उनको अपनी कंपनी के प्लान दिखाना पड़ेगा, अपने सेल्स को क्लोज करना पड़ेगा और प्लान देखने के बाद अगर उनके मन में कोई डाउट होगा तो उस डाउट को भी क्लियर करना पड़ेगा। गेस्ट को फॉलो अप करना पड़ेगा और इस पूरे स्टेप में आपको अपने गेस्ट से बात भी करना पड़ेगा और जब आपकी कम्युनिकेशन स्किल प्रभावित होगी तो लोग आपसे जल्दी जुड़ेंगे। Selling skill आपको अपने प्रोडक्ट का सेल करना पड़ेगा, इसीलिए आपको सेलिंग भी सीखना पड़ेगा, कस्टमर का नीड़ आईडेंटिफाई कैसे करें, प्रोडक्ट का डेमो कैसे दिखाएं और कस्टमर के ऑब्जेक्शन को हैंडल कैसे करें, सेल्स को क्लोज कैसे करें यह सारी स्किल आपको आनी चाहिए। ebooks Team Building टीम को कैसे बिल्डिंग करें यह भी आपको सीखना पड़ेगा। Leadership Skill लोगों को लीड करना पड़ेगा इसलिए आपको लीडरशिप स्किल भी आनी चाहिए। और डायरेक्ट सेलिंग या नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होने के लिए आज के समय में सबसे जरूरी चीज आपको जो आनी चाहिए वह है डिजिटल नेटवर्क मार्केटिंग की स्किल, डिजिटली डायरेक्ट सेलिंग या नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को कैसे ग्रो करें आपको सोशल मीडिया के द्वारा लीड जरनेट करना सीखना पड़ेगा, आपको ऑनलाइन इन्विटेशन आना चाहिए, ऑनलाइन प्लान दिखाना आना चाहिए। ऑनलाइन सेल्स को कैसे क्लोज करना है यह भी आपको आना चाहिए और ऑनलाइन अपने गेस्ट को फॉलो अप कैसे करना है यह भी आना चाहिए यह सारी स्किल आपको आना चाहिए। अगर यह सारी स्किल के बारे में आपको पता रहेगा तभी आप आज की इस डिजिटल युग में बड़ा नेटवर्क बना पाएंगे, नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होने के लिए आपको जो सबसे महत्वपूर्ण स्किल आना चाहिए वह है नॉलेज Advertisement 3 Knowledge आपके पास आपकी कंपनी के बारे में, आपके प्रोडक्ट के बारे में की कितनी रेंज का प्रोडक्ट है, अपने कंपनी के फीचर्स के बारे में की आपकी कंपनी के प्रोडक्ट का क्या-क्या फीचर्स है और उस फीचर से आपकी कस्टमर को क्या फायदा होगा। उस फीचर्स की प्राइस कितनी है इन सारी चीजों के बारे में भी आपको नॉलेज होनी चाहिए। बिजनेस प्लान की भी जानकारी होनी चाहिए और कंपनी की ट्रेनिंग के बारे में भी जानकारी होना चाहिए कि कौन सा ट्रेनिंग किस समय किसको देना है जो नए लोग जुड़े हैं उनको कौन सा ट्रेनिंग देना है, जिनकी 10 लोगों की टीम बन गई है उनको कौन सी ट्रेनिंग देना है और जिनकी 100 लोगों की टीम बन गई है उनको कौन सा ट्रेनिंग देना है। इन सारी चीजों के बारे में भी आपके पास नॉलेज होना चाहिए । इस लेख में मैं तीन ऐसे पॉइंट के बारे में आप सभी को बताया हूं जो नेटवर्क मार्केटिंग में आपकी सफलता का निर्धारण करती है । 1. Attitude आपको अपनी कंपनी के प्रति, अपने सीनियर के प्रति, अपने प्रोडक्ट के प्रति आपका नजरिया कैसा है। 2. Skill जो इस स्किल इस बिजनेस में कामयाब होन के लिए आपको चाहिए उस स्किल को क्या आप सीख रहे हैं, उसको अपने अंदर डेवलप कर रहे हैं। अगर आप उस स्किल को अपने अंदर डेवलप कर लेंगे तो आप इस बिजनेस में 100% कामयाब होंगे। 3. Knowledge कंपनी के प्रोडक्ट ,कंपनी के प्लान, कंपनी की ट्रेनिंग, कंपनी की प्रोफाइल यानीकि कंपनी में जो भी चीजें हैं उन सारी चीजों के बारे में आपके पास नॉलेज होनी चाहिए। Advertisement इसे भी पढ़ें – BBA and MBA Courses Benefits बीबीए और एमबीए कोर्स के क्या फायदे हैं ? Direct Selling Personality Development: नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग में सफल लीडर बनाना है तो ये सीखना पड़ेगा How To Control Your Mind अपने दिमाग को कंट्रोल कैसे करें? Network Marketing: ये है 10 में से 9 ज्वाइनिंग करने का बेस्ट तरीका इसे सिख लो बहुत जल्द ही डायमंड बनोगे This is the best way to join 9 out of 10, learn it, very soon you will become a diamond Why 97% of people don’t achieve the Goal? 97% लोग अपने लक्ष्य को हासिल क्यों नहीं कर पाते हैं ? About The Author ANGESH KUMAR GOND Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks. Show Comments 101+ बेस्ट सेल्लिंग हिंदी eBooks जो जिन्दगी बदल दे ➡️ 🎯🏆🥇 निचे फोटो पर क्लिक करें 👇 नेटवर्क मार्केटिंग की सबसे अच्छी किताबे जो आपको जरुर पढ़नी चाहिए Recent Post 4 Tips How To Talk To Unknown People Anytime Anywhere नेटवर्क मार्केटिंग में कभी भी कहीं भी अनजान लोगों से बात करने का 4 टिप्स March 18, 2022 Formula 4D to Build a Huge Network in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में बहुत बड़ा नेटवर्क बनाने का फार्मूला 4D March 17, 2022 How to talk to new people in network marketing? नेटवर्क मार्केटिंग का बिज़नस प्लान दिखाने से पहले नए लोगों से कैसे बात करें? March 16, 2022 How to Become Successful in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में सफल कैसे बनें March 16, 2022 Network Marketing: Now Everyone Will Join Your Team आपके टीम में अब हर कोई जुड़ेगा बस इस टेक्निक्स से प्रोस्पेक्टिंग कीजिये March 15, 2022 अपने Skills और बिज़नस को बढ़ाने के लिए सबसे सस्ता बेस्ट हिंदी eBooks यहाँ से खरीदें निचे फोटो पर Click करें फाउंडर और लेखक Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक अंगेश कुमार गौड़ जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Network Marketing Hindi Network Marketing Hindi, Based on 21st Century Business. If you are interested in Network Marketing or Success Stories in Hindi, So Please Visit here. Network Marketing Hindi. The only website for Network Marketing where you will find all kinds of knowledge about Network Marketing. You will be given full information on Network Marketing on this website. Apart from this, you can read Network Marketing‘s Success Stories, Personality Development, Make Money Online at the same time. This website has been created keeping in mind all the people who have Network Marketing success.

Post a Comment

0 Comments